आकाश

मुंगेली जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर मां महामाया देवी की पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र वासियों के समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। साथ ही सुबह से लेकर निज निवास में समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमति शीलू साहू जी का जन्म दिन मनाया तथा शुभकामनाएं व बधाई भी दी । इस मौके पर अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ़ में स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों को भगवत गीता, सेब ,अंगूर संतरा, बिस्किट दिया तथा वही बालगृह के बच्चों को जाकर पेन,कापी ,शीश ,रबर,पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, शीश कटर,व खिलौने बैंट बॉल वितरण कर आशीर्वाद लिया। व वृद्ध जनों तथा अनाथ बालको के बीच जाकर समय व्यतीत किया। तथा बच्चों को आर्शीवाद दिया और वृद्धजनों से आर्शीवाद लिया । तथा अपने जिला पंचायत धरमपूरा क्षेत्र के वरिष्ट जनों व लोरमी के समर्थक तथा कार्यकर्ताओ ने शीलू साहू जी के जन्म दिवस पर केक काटकर जन्म दिन मनाया तथा शुभकामनाएं बधाई व आर्शीवाद दिया । शीलू साहू जी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कहा कि दूसरो की सेवा व परोपकार हमेशा करते रहना चाहिए । गरीबों का सदैव सहयोग करना चाहिए ताकि वे अपनी गरीबी से बाहर निकलकर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!