आलोक मित्तल

तालापारा मिनी बस्ती के पास अवैध रूप से बनाए गए झुग्गी झोपड़ी को हटाने के लिए नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता पहुंचा है ।यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले सौन्दरीयकरण कार्य के लिए क्रमशः 725 और फिर 261 अवैध निर्माणों को हटाया जाएगा। इधर अतिक्रमण शाखा मंगलवार को 725 में से 19 झुग्गियों को हटाने पहुंची तो उन्होंने दलील दी कि तोड़फोड़ के इस अभियान को होली के बाद किया जाए। हालांकि इन कब्जा धारियों को पहले ही इसके लिए नोटिस दिया जा चुका है और उन्हें मकान भी आवंटित किया जा रहा जा चुका है। बावजूद इसके यहां अतिक्रमण हटाने के कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।


बिलासपुर स्मार्ट सिटी , मिनीमाता तालाब के रूप में शहरवासियों को जल्द ही एक टूरिस्ट स्पॉट उपलब्ध कराने के प्रयास में है। एक तरफ जहां तालापारा के तालाब का पुनर्विकास किया जाएगा वहीँ सौंदर्य करण भी किया जाएगा । आसपास भी बेजा कब्जा हटाकर विकास मूलक निर्माण कार्य होंगे, जिसके लिए यहां अवैध रूप से बने कच्चे मकानों को हटाना जरूरी है। पिछले दिनों नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने इस स्थान का निरीक्षण कर जल्द ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, उसी के तहत यह कार्रवाई हो रही है।
हालांकि यहां के अतिक्रमण कारी स्थाई रूप से नहीं हटाया जा रहे। इसी स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के बनाकर उन्हें वापस दिया जाएगा। योजना के तहत अब तक 84 परिवारों को शिफ्ट भी किया जा चुका है। 19 परिवार ऐसे हैं जिन्हें मधुबन स्थित प्रधानमंत्री आवास में मकान दे दिया गया है लेकिन वे वहां शिफ्ट नहीं हो रहे। इसके अलावा 25 परिवारों को बेदखली का नोटिस दिया जा चुका है।


योजना के तहत 15 करोड़ 47 लाख की लागत से तालाब का पुनर्विकास किया जाएगा, जिसमें तालाब की सफाई, पानी फिल्टर के लिए एसटीपी, 900 मीटर का पाथवे , 11 आकर्षक परगोला बनाया जा रहा है। तालाब पहुंचने वालों के लिए बोटिंग की सुविधा भी होगी। तालाब के अंदर फिश हाउस बनाया जाएगा, जिसे बोटिंग के जरिए देखा जा सकेगा। इसके अलावा रिटेनिंग वॉल, चौपाटी, फाउंटेन , लैंडस्कैपिंग , प्लांटेशन किओस्क और आकर्षक लाइट लगाया जाएगा। कैंटीन और फूड जोन बनाने की भी योजना है।


शहर का विकास हो इसके लिए जरूरी है कि यहां अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित निर्माण किया जा सके। इसमें सहयोग करने की बजाय कुछ लोग बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो दोनों हाथों में लड्डू चाहते हैं। एक तरफ तो वे अटल आवास भी ले चुके हैं दूसरी ओर वे बेजा कब्जा भी छोड़ने को तैयार नहीं। ऐसे लोगों के खिलाफी मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!