पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–21.8.22

पखांजुर–
असीम राय जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुनीता मंडल जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि वादा खिलाफी सरकार एवं बड़ बोले विधायक परलकोट क्षेत्रों को दे रहा है धोखा सारे 3 वर्ष में नवीन कार्यों का कोई स्वीकृति नहीं,पुराने कार्यों को नारियल फोड़कर भूमि पूजन करना या लोकार्पण करना क्षेत्र की विधायक के मूल कार्य है .विकास के नाम पर इस क्षेत्रों को ठगा जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी 15 साल सरकार में हजारों तादात में प्रधानमंत्री आवास दिया, क्षेत्रों में एसडीएम कार्यालय, व्यवहार न्यायालय.उप पंजीयक कार्यालय , जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बांदे, कापसी.ग्रामीण बैंक बांदे,पखांजुर,कापसी.स्टेट बैंक कापसी बैंक .ऑफ बड़ौदा पखांजूर.आईसीसी बैंक बड़गांव. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पखांजूर.बड़गांव पुलिया, प्रतापपुर पुलिया आदि पखांजूर के महाविद्यालय भवन, महाविद्यालय.जनपद पंचायत भवन, गैंदसिंह भवन,गोंडवाना भवन, सभी गांव में सामुदायिक भवन ,संस्कृति भवन. बड़गा़व, प्रतापपुर, कापसी डोटोमेटा, बड़े कापसी आदि जगह पर बड़े-बड़े एनीकट निर्माण. सभी गांव में विद्युतीकरण कार्य किया गया ,132kv के सब स्टेशन पखांजूर में निर्माण, गोंडाहूर कापसी बड़गा़व, बांदे, ऐसेबेड़ा सब स्टेशन का निर्माण सभी गांव में पूर्व माध्यमिक शाला.3 किलोमीटर अंतराल में हाई स्कूल ,हाई सेकेंडरी स्कूल सारे क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सड़क योजना, क्षेत्र की लूप लाइन स्टेट हाईवे 25 भानूप्रतापपुर से इरपानार तक रोड.निर्माण गिनाते जाएंगे तो महीना भर गिन के खत्म नहीं कर सकते जो भारतीय जनता पार्टी कार्यकाल में रमन सरकार में विक्रम देव उसेंडी के नेतृत्व में हुआ है.इतना बड़ा दुखद घटना पीवी 110 में अगर प्रधानमंत्री आवास योजना रहता, तो इतनी बड़ी घटना नहीं हो पाता .उस परिवार के द्वारा घर बनाने हेतु रेती भी इकट्ठा करके अपने घर के पास रखे थे. कि प्रधानमंत्री आवास आएगा खुद घर बनाऊंगा, परंतु सरकार खामियों के कारण दुनिया से चला गया, क्षेत्र की विधायक नजर अंदाज कर सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल को दिखाते हैं जनता जानती है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकाल में कितने सारे विकास हुआ, हजारों प्रधान मंत्री आवास दिए, भारतीय जनता पार्टी कार्यकाल में कोयलीवेड़ा जनपद पंचायत में हजारों संख्या मैं प्रधानमंत्री आवास प्रशासनिक स्वीकृति हुआ था, एवं हजारों संख्या में लोगों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिए थे कुछ लोगों को करीब पूर्णो हो चुका था, कुछ आधा अधूरा बनकर तैयार है.परंतु सरकार के द्वारा एक भी व्यक्ति को भुगतान नहीं किया जा रहा है.ना भुगतान करने के सोच क्षेत्र की विधायक कभी सोचते हैं, सरकार के नाकामी छुपाने के लिए पूर्व की थानेदारी भाषा में मीडिया से रूबरू होते है ,परंतु क्षेत्रों के विकास की सोच नहीं रखते हैं.पखांजूर भारतीय जनता पार्टी के सरकार के द्वारा एडिशनल एसपी का पोस्टिंग किया गया.अंतागढ़ मैं भी एडिशनल एसपी का पोस्टिंग किया परंतु विधायक अनूप नाग के द्वारा क्षेत्रों का अनदेखी करते हुए अंतागढ़ में एडिशनल कलेक्टर का पोस्टिंग करा दिया.कांकेर जिले में सबसे ज्यादा राजस्व मामला इस क्षेत्रों पखांजूर में है, जिसे अनदेखी करते हुए एडिशनल कलेक्टर का पोस्टिंग अंतागढ़ किया, पखांजूर में नहीं किए वर्तमान विधायक अनुप नाग परलकोट के बिकास बिरूद्धी है, क्षेत्र की विकास की उनके कोई मंशा नहीं है .सरकार की वादा को उनको याद नहीं है, बिजली बिल हाफ परंतु सरकार आने के बाद बेहिसाब बिजली दर को वृद्धि किया गया है, जनता से लूटे जा रहा है जमीन डायवर्सन के लिए एक साथ 50 साल का टैक्स लेकर वसूली किए जा रहा है, ऋण लेने के लिए सार्च रिपोर्ट लगता है जो पहले एक प्रतिशत था इस सरकार आते ही 4% बना दिए जनता को लूटने का नया नया तरीका अपनाकर जनता को लूट रहा है.जिसके विधायक एवं सरकार की होश नहीं है, मात्र सरकार को जनता को लूटने का बहाना चाहिए किये गए वादा भूल गया बेरोजगारी भत्ता ₹2500, कर्मचारी को नियमितीकरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 18000, साहिका 12000,स्कूल के चौकीदार सफाई कर्मियों को 10000 वेतन भत्ता देने का शब्दों को विधायक भूल गया, झूठ बोलकर जनता को लोग लुभाने वादा करके सरकार बना लिए परंतु सरकार के सोच नहीं आए कि किया गया वादा निभाए, गोबर खरीदने भी मस्त है, खजाना लूट ने की व्यस्त है.केंद्रीय पैसा 14 और 15 वृत की राशि गोठान बनाकर लूटने के लिए मस्त है .बिना गाइडलाइन से केंद्रीय पैसे का दुरुपयोग कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक के चाहता कोड़ेनार गोठान से लाखों रुपए ढकारलिया कोई कार्रवाई नहीं होता है, फर्जी खाद किसान को बेच के लूट कर किसान को ठग रहा है पानावर मे कांग्रेस कार्यकर्ता, परंतु कोई कार्यवाही नहीं क्षेत्र में केंद्रीय 14 और 15 वे वित्त की राशि का कहीं गोठान, तो कहीं स्कूलों में हैंड पंप, पानी टंकी लगाकर, मूरमीकरन के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए राशियों को गबन किया जा रहा है, कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के नेता पखांजूर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज साहा के द्वारा पोस्ट ऑफिस से उनके नाम का ही किसी व्यक्ति का ₹12000 फर्जीवाड़ा करके उठा लिए इतना नियत में खोट पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं फिर से उनको ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए, अनूप नाग यही चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!