रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट का चुनाव आशीष सिंह फिर बने अध्यक्ष, कई प्रमुख चेहरे बदले गए

यूनुस मेमन

रतनपुर – सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर रतनपुर जहा इस ट्रस्ट में आज एक बड़ी फेरबदल की गई, जिनमे सभी ट्रस्टियों की सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ, जिसके तहत नए ट्रस्टियों को एक नई जिम्मेदारी के साथ उन्हें पदभार दिया गया, जिसके तहत कुछ पदाधिकारियों को सामान्य सदस्य बनाया गया तथा कुछ सदस्यों को नया पदभार दिया गया, मंदिर ट्रस्ट में हुए इस बदलाव से जिन ट्रस्टियों को जो पदभार दिया गया है ,उनके चेहरे में चमक व खुशी देखने को मिली, ज्ञात हो कि बरसों से नियुक्त मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोंथालिया को एक सामान्य सदस्य बनाया गया है और उनके स्थान पर मैनेजिंग ट्रस्टी का पदभार अरुण शर्मा को सौंपा गया , वहीं कोषाध्यक्ष रितेश जुनेजा,सहसचिव मनोहर चंदेल को मनोनीत किया गया,
इसके अलावा अध्यक्ष आशीष सिंह व उपाध्यक्ष शतीश शर्मा पूर्ववत अपने पद पर बने रहे।
मंदिर ट्रस्ट में हुई इस बड़ी फेरबदल से जिन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है वे काफी खुश नजर आये। जिन्होंने मंदिर के विकास कार्यों व श्रद्धालुओं व नगर की जनता के हित में अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाने की बात कही।
मंदिर ट्रस्ट के द्वारा हुए उक्त फेरबदल में ट्रस्ट के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे , जहां शांति पूर्ण ढंग से नए पदाधिकारी मनोनीत किये गए ।जिनमे अध्यक्ष आशीष सिंह, उपा.शतीस शर्मा, मोती चंद्र जायसवाल, नवपदस्थ मैनेजिंग ट्रष्टियों में अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष रितेश जुनेजा , सहसचिव मनोहर चंदेल आदि उपस्थित रहे , जहां शांतिपूर्ण ढंग से नए पदाधिकारि मनोनीत किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!