
यूनुस मेमन

कोनी थाना क्षेत्र में तुर्काडीह पुल के पास ट्रक चालको से लूटपाट के आरोप में महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 18 अगस्त की रात झारखंड के पलामू जिले में रहने वाला उमेश राम अपने और 2 ट्रेलर चालक साथी दिलीप उरांव और कुलदीप उरांव के साथ रायगढ़ से कोयला लोड कर बिलासपुर के लोखंडी जा रहा था। रात में तुर्काडीह ब्रिज के पास पुलिस की स्टीकर लगी एक कार में सवार कुछ युवकों ने उन्हें रोका और खुद को पुलिस और खनिज विभाग का अधिकारी बताते हुए बिल्टी तथा ₹5000 की मांग करने लगे । उन तीनों ने ट्रांसपोर्टर से बात कराई जिसके बाद इन लोगों ने ₹3 लाख की मांग की। इतना ही नहीं तीनो ट्रक चालकों से गाली गलौज करते हुए लुटेरे उनसे ₹21,000 लूट कर भाग गए। दूसरे दिन ट्रांसपोर्टर जब इन्हे तय रकम ₹200000 देने पहुंचे तो उनकी संख्या अधिक देखकर 3 कार में सवार आरोपी भाग गए ।
इसमें से एक कार कोनी थाने में खड़ा कर दिया गया । पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली कि एक आरोपी रिवर व्यू कॉलोनी में छुपा हुआ है। पुलिस ने काशी प्रसाद उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया, जिस ने बताया कि लूट में प्रयुक्त कार को गायत्री पाटले ने पुलिस का स्टीकर लगाकर उन्हें उपलब्ध करा था। यही गायत्री पाटले 1 दिन पहले अपना कार लेने थाने आई थी। उस वक्त पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी थी। अब छोटू के बयान के बाद गायत्री पाटले निवासी रिवर व्यू कॉलोनी कोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस रमाकांत और सुरेंद्र कुमार पटेल की तलाश कर रही है।
