झगड़े के बाद पति ने पत्नी को निकाला घर से बाहर, तो मौका देखकर कुंवारे पड़ोसी ने उसे बना लिया अपनी दुल्हन

पटना में पति-पत्नी के झगड़े ने लिया चौंकाने वाला मोड़ — सामने वाले कुंवारे पड़ोसी ने ही पत्नी को बना लिया अपना जीवनसाथी!

पटना।
बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। एक पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि मामला सीधे “सामने वाले प्यार” में बदल गया।

जानकारी के अनुसार, पटना के एक मोहल्ले में रहने वाले रमेश मिश्रा का कुछ दिनों से अपनी पत्नी अंजलि मिश्रा के साथ झगड़ा चल रहा था। बताया जा रहा है कि किसी मामूली बात को लेकर दोनों के बीच फिर से तीखी नोकझोंक हुई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। गुस्से में रमेश ने अंजलि को घर से बाहर निकालते हुए कहा कि “अब दोबारा इस घर में कदम मत रखना।”

झगड़े के बाद अंजलि दरवाजे के बाहर बैठी रही, तभी वहीं सामने वाले कमरे में रहने वाला कुंवारा पड़ोसी अंकित पटेल बाहर आया। मोहल्लेवालों के मुताबिक, अंकित ने मौका देखकर अंजलि से बात की और उसे अपने कमरे में ले गया। कुछ ही दिनों में दोनों का रिश्ता गहराता चला गया।

अब बताया जा रहा है कि अंकित और अंजलि पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे हैं — और दिलचस्प बात यह है कि उनका कमरा रमेश के घर के ठीक सामने है!

मोहल्ले में यह पूरा घटनाक्रम चर्चा का विषय बन गया है। लोग सुबह-शाम इसी “रियल लाइफ ड्रामा” की चर्चा करते देखे जा रहे हैं। कुछ लोग इसे “कर्मों का फल” कह रहे हैं तो कुछ इसे “मोहल्ले का नया सीरियल” बता रहे हैं।

एक पड़ोसी ने मजाक में कहा,

“रमेश जी ने दरवाजा बंद किया, अंकित ने दिल का दरवाजा खोल दिया!”

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रमेश अब पछता रहे हैं, लेकिन अब मामला उनके हाथ से निकल चुका है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रमेश और अंकित के बीच अब तक किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ है, लेकिन दोनों के आमने-सामने रहने से माहौल हर वक्त तनावपूर्ण बना रहता है।

मोहल्ले का माहौल गर्म, सोशल मीडिया पर चर्चा ठंडी नहीं हो रही।
यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है — कुछ इसे “प्रेम की नई परिभाषा” बता रहे हैं तो कुछ “पति-पत्नी के रिश्ते का नया ट्रेंड।”

फिलहाल रमेश के कमरे के सामने अब रोज़ नई कहानी जन्म ले रही है — और मोहल्ले वाले कह रहे हैं, “पटना का ड्रामा, मुंबई के सीरियल्स को टक्कर दे रहा है!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!