

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में खेत के किनारे बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। ग्रामीणों ने घायल बच्चे को तत्काल मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जोंधरा निवासी मुत्रीलाल प्रजापति ने मवेशियों को खेत में घुसने से रोकने के लिए खेत के किनारे बिजली के तार बिछाए थे। शनिवार को गांव का ही गौरव केंवट (16) अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए खेत के पास पहुंच गया। इसी दौरान वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को तार से अलग किया और सीएचसी मस्तूरी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद गौरव को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और शून्य मर्ग कायम कर आगे की जांच के लिए मामला पचपेड़ी थाना भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना पांच महीने पहले ग्राम कोकड़ी में भी हुई थी, जहां खेत के किनारे बिछाए गए बिजली तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय पंकज कुमार जगत की मौत हो गई थी। उस मामले में पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।
ग्रामीणों का कहना है कि मवेशियों को रोकने के लिए कई किसान खेतों के किनारे बिजली के तार बिछा देते हैं, जिससे ऐसे हादसे लगातार होते जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
