Wed. Jan 15th, 2025

मुंगेली की डॉक्टर सरिता भारद्वाज के प्रयास की हर-हर हो रही सराहना, सतनामी समाज के 4000 श्रद्धालुओं को निशुल्क गिरोधपुरी धाम दर्शन कराने का उठाया बीड़ा, हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली,,,मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के सतनामी समाज के 4 हजार श्रद्धलुओं का निःशुल्क पंजीयन कर बाबा गुरु घासीदास जी के दर्शन गिरौदपुरी धाम के लिए डॉ सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में सतनामी समाज मुंगेली से गिरौदपुरी धाम के लिए रवाना हुई। बी.आर. शाव. स्कूल मैदान में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के सतनामी समाज के लोग एकत्रित होकर कर । बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सरिता भारद्वाज ने समाज को सम्बंधित किया । डॉ सरिता ने बसों को हरी झंडी दिखाकर गिरौदपुरी धाम बाबा दर्शन के लिए रवाना किया गया। सतनामी समाज बी.आर. साव. स्कूल मैदान से डॉ सरिता के अगुवाई में नगर में विशाल रैली डीजे बाजे के साथ निकल कर गिरौदपुरी बाबा धाम यात्रा के लिए निकला।

गुरु गुरु पर्व महीना 18 दिसंबर के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच की प्रदेश सचिव डॉ. सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में लगभग 4 हजारो की संख्या में सतनामी समाज के महिला ,पुरूष, बुजुर्ग व्यक्ति, बच्चों को गिरौदपुरी धाम बाबा दर्शन करने के लिए निःशुल्क ले जया गया। ।

गुरु पर्व महीने दिसंबर के अवसर पर मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के सतनाम समाज को गिरौदपुरी धाम बाबा दर्शन करने के लिए निःशुल्क ले जया जा रहा हैं। राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच की प्रदेश सचिव डॉ. सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में आज बी.आर. साव. स्कूल मैदान में बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम रखा गया । बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने के बाद वे नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के साथ गिरौदपुरी धाम दर्शन के लिए रवाना हुए । आपको बता दे की डॉ.सरिता भारद्वाज ने कहा है की गिरौदपुरी धाम जाने और लेकर जाने का मुख्य उद्देश्य यही है की आर्थिक, शारीरिक और अन्य किसी कारण से बाबा धाम की यात्रा नहीं कर पाते है.जिनके लिए यह यात्रा निःशुल्क रखी गयी है..उन्होंने कहा की जिनको भी बाबा धाम का र्शन करना है वो पंजीयन करवाकर यात्रा का लाभ उठा ..बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने के बाद नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के साथ बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने के बाद वे नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के साथ गिरौदपुरी धाम की ओर बाबा के लिए दर्शन को रवाना किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!