Wed. Jan 15th, 2025

बिलासपुर नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने शुक्रवार को भरा नामांकन, रैली की शक्ल में पहुंचे कांग्रेसियों ने दिखाई ताकत


वार्ड 16 विष्णु नगर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनिता हिमांशु कश्यप ने आज बाजेगाजे के साथ नामांकन रैली निकालकर दोपहर 2.45 बजे अपना नामांकन दाखिल की ,नामांकन से पूर्व माताचौरा स्थित मंदिर में जाकर पूजा -अर्चना कर , भगवान से आशीर्वाद प्राप्त की । पश्चात रैली प्रारम्भ हुई ,जो वार्ड के विभिन्न गलियो से होते हुए ,मिलन चौक, चांदनी चौक ,यादव मोहल्ला, मुंगेली नाका,ऑफिसर्स कालोनी होते हुए ,सेफर स्कूल से कलेक्ट्रेट में समाप्त हुई,
श्रीमती अनिता हिमांशु कश्यप ने अलग अलग समाज के बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त की ,बड़ी संख्या में वार्ड के मतदाता महिला ,पुरुष और युवा शामिल हुए ,रैली लगभग दोपहर 12.00 बजे निकली जिसे कलेक्ट्रेट पहुंचते पहुंचते 2.30 बज गया ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि अनिता कश्यप एक वेल क्वालिफाइड महिला है ,जो उच्च शिक्षा के साथ साथ एम फील की पढ़ाई की है ,इसलिए कांग्रेस पार्टी ने एक सुशिक्षित महिला को टिकट दी है ,जो वार्ड की समस्याओं को समझे ,जाने और अपनी काबिलियत के दम पर वार्ड का विकास कर सके, पांडेय ने कहा कि चूंकि निगम में कांग्रेस के महापौर है इसलिए वार्ड के विकास में कोई रुकावट नही होगी , उन्होंने कहा कि कुदुदंड में सभी वर्ग और समुदाय के वोटर है जो जागरूक भी है और अपना विकास कैसे होगा ,ये जानते भी है ,कुदुदंड के जागरूक मतदाता अपनी जीत समझ कर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे ।


प्रत्याशी अनिता कश्यप ने कहा कि कुदुदंड के मतदाताओं ने भाजपा को कई बार जीत दिलाया किन्तु भाजपा के पार्षद मतदाताओ के अनुरूप काम नही करा सके ,इस बात से मतदाता भी अवगत है , मैं इसी शहर की बेटी हु और कुदुदंड की बहू हु ,मतदाता इस बार कांग्रेस पर विश्वास करेंगे और कांग्रेस को जिताएंगे ,मैं वार्ड के विकास को अपना सर्वोपरि मानती हूं ,मेरा परिवार के व्यवहार और कार्यशील से सभी परिचित है किसीको भी शिकायत का मौका नही आएगा ,
रैली में छत्तीसगढ़ कृषि बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक शैलेष पांडेय, महापौर राम शरण यादव,छत्तीसगढ़ आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, सभापति शेख नजीरुद्दीन,शेखर मुदलियार,राजेश शुक्ला,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ज़फ़र अली,महिला अध्यक्ष सीमा घृटेश,लल्लू कश्यप, प्रत्याशी अनिता कश्यप, रतन कश्यप, हिमांशु कश्यप,बद्री यादव, रेहान रजा,अखिलेश बाजपेयी, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू,मोती ठारवानी, अजय यादव,मनीष गरेवाल,सुरेश टण्डन,श्याम पटेल,शेख असलम,सीताराम जायसवाल,काशी रात्रे,राम प्रसाद साहू,भरत कश्यप,सुनील शुक्ला,राजेन्द्र वर्मा,राम दुलारे रजक,शंकर कश्यप,अर्जुन सिंह,अन्नपुर्णा ध्रुव,अनिकेत सिंह,विक्की आहूजा,मनीराम साहू,पुनाराम कश्यप,राजकुमार कश्यप,विष्णु कौशल,भरत जोशी,अजय काले, ओम कश्यप,श्याम कश्यप,देवाशीष धारा,रामशंकर बघेल,शैलेन्द्र जायसवाल,अनिल पांडेय,पंचराम सूर्यवंशी,अनुराग पांडेय,राजू खटीक,शुभ लक्ष्मी सिंह,दिनेश सूर्यवंशी,शिशिर कश्यप हरीश ठाकुर,राम चन्द्र क्षत्री,करम गोरख,रूपेश रोहिदास,राजकुमार कश्यप,ऋषि कश्यप,गजेंद्र श्रीवस्तव,पवन सोनी,अमृत आनन्द,
कश्यप समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष शेर सिंग कश्यप, ललल्लू कश्यप, श्याम कश्यप, रतन कश्यप,बद्री यादव, पवन सोनी, सुनील शर्मा, रेहान रज़ा, अब्दुल रशिद खान, तापस मण्डल, पुष्पा यादव, देव माली, सम्मी सहगल, ओमी मानिकपुरी,आदि उपस्थित थे ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!