
आकाश मिश्रा

लोगों ने बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखकर महिला टीचर के पास उन्हें ट्यूशन पढ़ने भेजा लेकिन टीचर का कामुक पिता बच्चों से ही अश्लील हरकत करने लगा। मामला भिलाई वार्ड क्रमांक 4 आसाराम बापू नगर का है । जामुल थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला टीचर आठवीं तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। जब महिला टीचर किसी काम में व्यस्त हो जाती है तो उसका 65 साल का पिता शहादत हुसैन छोटी-छोटी बच्चियों को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुला कर उन्हें गलत नियत से छूता है। गले लगाता है और कई तरह की गंदी हरकत करता है। वह बच्चियों को यह प्रलोभन देता था कि अगर वे यह बात किसी को नहीं बताएंगे तो उन्हें और चॉकलेट देगा।

धीरे-धीरे उसकी हिम्मत बढ़ती चली गई। शुक्रवार को उसने पांचवीं में पढ़ने वाली बच्ची के साथ गंदी हरकत कर दी, जिसने अपने अभिभावकों को सब कुछ बता दिया। अभिभावक जामुल थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करायी। इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए आसाराम बापू नगर वार्ड 4 में पहुंचकर पुलिस ने शहादत हुसैन को गिरफ्तार किया, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ मात्र छेड़खानी का ही मामला दर्ज किया है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है।
