पीजी कॉलेज की छात्रा एक साथ लड़ा रही थी दो बॉयफ्रेंड से इश्क, खुलासा होते ही बॉयफ्रेंड आपस में भिड़े, मारपीट का वीडियो हो गया वायरल

आलोक मित्तल

जगदलपुर पीजी कॉलेज की एक छात्रा एक साथ दो लड़कों से इश्क लड़ा रही थी। उसे लगा कि इसकी किसी को भनक नहीं लगेगी।लेकिन इस बात का पता पहले बॉयफ्रेंड को चल गया, जिसने अपने दोस्तों को इकट्ठा कर लड़की के दूसरे बॉयफ्रेंड की पिटाई कर दी। दूसरे बॉयफ्रेंड के दोस्त भी इस मारपीट में कूद पड़े। दोनों पक्षों के बीच जमकर जूतमपैजार हुआ। ये सभी छात्र फर्स्ट ईयर के बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ धरमपुरा इलाके तो कुछ आसपास के क्षेत्र के हैं। इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिससे पूरा मामला सामने आया।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर पीजी कॉलेज के छात्रों को बुलाया। अपने परिजनों के सामने छात्रों ने एक दूसरे से माफी मांगते हुए समझौता कर लिया। पुलिस ने भी उनका भविष्य खराब होने के डर से उन्हें छोड़ दिया । लड़कों ने बताया कि यह सब कुछ एक लड़की की बेवफाई के चलते हुआ है, जो एक साथ दो लड़कों को बहला रही थी। लड़की का तो कुछ नहीं बिगड़ा अलबत्ता दोनों प्रेमी आपस में उलझ गए। शायद उन्हें समझ में आ गया होगा कि मॉडर्न जमाने का इश्क कुछ ऐसा ही होता है। लेकिन क्या करें एक म्यान में दो तलवार आज भी नहीं आ सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!