बिलासपुर- रतनपुर मार्ग पर एक्सीडेंट पॉइंट सेंदरी मोड़ के पास फिर हादसा, ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की गई जान, उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी

बुधवार शाम सड़क हादसे में बिलासपुर-रतनपुर की सड़क लाल हो गई ट्रेलर ने बाइक को इतनी जबरदस्त ठोकर मारी की बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं उसके साथ बैठे युवक की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर सेंदरी मोड़ के पास एक बार फिर सड़क हादसे की वजह से युवक की जान चली। गई ग्राम जलसो निवासी गुलन कौशिक अपने एक साथी के साथ बाइक पर सड़क से गुजर रहा था । इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर वाहन ने जानलेवा ठोकर मारी और बाइक डिवाइडर से जा टकराई , जिससे बाइक चालक गुलन कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई तो वही बाइक के पीछे बैठा युवक पूरी तरह जख्मी हो गया।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर समेत फरार होने में कामयाब हुआ है। इधर दुर्घटना के बाद ग्राम वासियों ने सेंदरी मोड़ के पास नेशनल हाईवे को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ दिनों पहले भी यही हुए हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई थी, जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने दुर्घटना रोकने के मद्देनजर कई कदम भी उठाए थे बावजूद इसके यहां दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!