

सतनाम संदेश यात्रा का आरंभ मुंगेली से किया गया है जो कि बिलासपुर होते हुए गांधी चौक, लाल खदान, मस्तूरी, होते हुए गिरौदपुरी धाम पहुंच रहे हैं जिनका भव्य स्वागत लाल खदान चौक में भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष के तत्वधान में किया गया सतनाम संदेश यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक गुरु घासीदास बाबा जी के संदेशों को पहुंचाना मानव मानव एक बरोबर सब मानव एक समान है किसी में कोई अंतर नहीं है सत्य के मार्ग पर चलना ऊंच-नीच के खाई को पाटना सतनाम संदेश यात्रा का मुख्य उद्देश्य है स्वागत कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या हीरा दास, अश्वनी, उमेद डेहरिया, संतराम ,मनहरण, किशन , ओम प्रकाश सूर्या, लव कुमार, दुर्गेश, हिमांशु, आदि बड़ी संख्या में सम्मानीय जन उपस्थित रहे,


