
आलोक

T20 वर्ल्ड कप आरंभ होते ही क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सक्रिय हो गए हैं, जिसे लेकर एसएसपी पारुल माथुर ने सभी पुलिस अधिकारियों को सचेत किया है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को सूचना मिली कि सकरी थाना के अमेरी में कोई व्यक्ति मोबाइल फोन के द्वारा सट्टा खिला रहा है। जिस पर प्रभारी हरविंदर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने टीम बनाकर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच में सिरगिट्टी तिफरा निवासी बजरंग श्रीवास को रंगे हाथों पकड़ा। उसके कब्जे से पांच मोबाइल , एक स्मार्ट टीवी, 22,000 से अधिक रुपए और लाखों रुपए का सट्टा पट्टी बरामद हुआ है।
