

बिलासपुर | सिविल लाइन थाना क्षेत्र
शहर के कस्तुरबा नगर इलाके में मंगलवार दोपहर मोटरसाइकिल चलाने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। यह घटना 13 जनवरी 2026 को करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें नाबालिगों सहित कई लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान एक नाबालिग बालक ने पेचकस से हमला किया, वहीं उसकी मां रजनी पारचे ने एक महिला के साथ हाथापाई की। इस मामले में नाबालिग बालक एवं उसकी मां के खिलाफ थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 351(2), 115(2) एवं 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें चोटें हार्ड और ब्लंट प्रकृति की पाई गई हैं।
इसी विवाद के दूसरे पक्ष से जुड़ी घटना में महिला सुरेखा सारथी द्वारा ईंट फेंककर मारने तथा एक नाबालिग बालक द्वारा लोहे की रॉड से मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। इस संबंध में सुरेखा सारथी एवं नाबालिग बालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) एवं 125 के तहत पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में भी चिकित्सकीय जांच में चोटें हार्ड और ब्लंट प्रकृति की पाई गई हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि घटना को लेकर कुछ समाचार माध्यमों में चाकूबाजी की खबरें प्रकाशित की जा रही हैं, जबकि पुलिस जांच में इस तरह की किसी भी घटना की पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अलग-अलग अपराध दर्ज कर लिए हैं और नाबालिगों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
