पिछले 2 सालों से हो रही इको कार साइलेंसर चोरी का पर्दाफाश, 60 से अधिक चोरियों का हुआ खुलासा, चोरों के साथ खरीददार भी पड़ेगा

आलोक मित्तल

इको कार के साइलेंसर में मौजूद धातु महंगी होती है । इसी वजह से बाकायदा गिरोह बनाकर इसकी चोरी की जा रही थी । लंबे अरसे से इस तरह के मामले सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों ने सरकंडा पुलिस को इसके खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा इको कार के सायलेंसर की चोरी पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान सरकंडा पुलिस के आरक्षक अविनाश कश्यप को सूचना मिली कि दो व्यक्ति लगातार जिला बिलासपुर, बलौदाबाजार भाठापारा, जांजगीर चांपा, मुंगेली तथा दुर्ग से ईको कार से सायलेंसर चोरी कर सायलेंसर में लगे कीमती धातु को निकालकर सायलेंसर को तलाब एवं निर्जन स्थानों में फेंक रहे है, इसी कम में विवेकानंद नगर मोपका तलाब के पास उक्त व्यक्तियों को सायलेंसर से धातु निकालते देखे जाने की सूचना मिली, जिसे आरक्षक अविनाश कश्यप ने तत्काल थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू को इसकी सूचना दी।

मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना सरकड़ा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपियों को घेराबंदी किया गया, पुलिस को देखकर दोनो आरोपी सायलेंसर एवं उसमें से निकाले गये कीमती धातु को फेंक कर भागने लगे, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया और हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शेख राहेल पिता शेख इमरान उम्र 23 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका तथा शेख रूस्तम पिता शेख इमरान उम्र 20 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका बताया, आरोपियों से पूछताछ पर बिलासपुर जिला के विभिन्न स्थानों से इको कार से सायलेंसर चोरी कर उसमें से कीमती धातु निकालकर राशिद पिता मुबारक अली उम्र 30 साल साकिन असाई थाना हसैन जिला हाथरस उ.प्र. हा.मु. तैयबा चौक आरिफ खान के मकान में थाना सिविल लाईन बिलासपुर तथा जुबेर खान पिता पप्पू खान उम्र 25 साल साकिन चहला थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर उ.प्र. हा.मु. तैयबा चौक आरिफ खान के मकान में थाना सिविल लाईन बिलासपुर को बेचना स्वीकार किये जो आरोपी राशिद खान एवं जुबेर खान के किराये के निवास में पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से सायलेंसर से निकाले गये कीमती धातु बरामद किया गया है। आरोपियो को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू टीम प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू . उनि, सायबर प्रभाकर तिवारी, उनि सत्यनारायण देवांगन प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, 14 विकास सेंगर, आरक्षक प्रमोद सिंह, अविनाश कश्यप सोनू पाल मनीष वाल्मिकी तदबीर पोर्ते भागवत चंद्राकर, राहुल सिंह, अशफाक अली मुकेश शर्मा, शिव जोगी गोवर्धन शर्मा, अरविंद अनंत इंद्रावन सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!