पखांजुर से बिप्लब कुण्डू/
⭕ अनूप नाग जैसे जनप्रतिनिधि होने पर जनता की मूलभूत सुविधाओं का कभी हनन नहीं होगा – ग्रामीण
⭕ टैंकर मिलने से ग्रामीणों में हर्ष, बोले अब नही रहेगी जल की कोई समस्या
पखांजुर,,,
आज अंतागढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के सदस्य अनूप नाग ने अपने अंतागढ़ स्तिथ विधायक कार्यालय में ग्राम पंचायत बड़े पिंजोड़ी की जनता से किए हुए अपने वादे को पूर्ण करते हुए 2 लाख 50 हजार रूपए का पानी टैंकर प्रदान कर ग्रामीणों को बधाई दी ।
पानी टैंकर मिलने से पंचायत के जनप्रतिनिधि और अन्य ग्रामीणों ने हर्षित होकर विधायक अनूप नाग और प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार का आभार जताया ।
बड़े पिंजोड़ी के लोगो ने कहा की किसी भी समस्या और मांगो का विधायक अनूप नाग बहुत त्वरित समाधान करते हुए आम जनता को राहत पहुंचाते है ऐसे जनप्रतिनिधि होने पर क्षेत्र का विकास तो होगा ही और जनता की मूलभूत सुविधाओं का कभी हनन नहीं होगा ।
बतादे बड़े पिंजोड़ी के ग्रामीणों ने विधायक अनूप नाग से पानी टैंकर की मांग करते हुए सामाजिक कार्यक्रमों, शादी-विवाह जैसे अन्य कई प्रकार के कार्यक्रमों में पानी टैंकर के न होने से होने वाली परेशानी से अवगत कराया था विधायक नाग ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हुए उन्हे पानी टैंकर प्रदान करने का वचन दिया था जिसके परिणामस्वरूप वह आज पूर्ण हुआ ।
ये रहे मौजूद
इस टैंकर वितरण के दौरान विधायक नाग के साथ बड़े पिंजोड़ी के सरपंच जानकी सलाम, वार्ड पंच मनाई सोरी, वार्ड पंच जनकु राम, वार्ड पंच वोटी राम समेत ग्रामीण मौजूद थे ।