
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–26.8.22

पखांजुर
कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित किसान कोंग्रेस कांकेर जिला अध्यक्ष महादेव कुंडू के खिलाफ बांदे थाने में छेर-छार और दुर्व्यवहार के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज।दो लड़कियों ने किया थाने में लिखित शिकायत।
कुरेनर पिव्ही 103 निवासी गौरंग सरकार ने बांदे थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि कांग्रेस पार्टी के किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महादेव कुंडू एव उनके साथी गौरंग सरकार के मछली फार्म के कर्मचारी प्रसंजीत एवं प्रदीप एव घूमने आए उनके बहनो के साथ गाली गलौज एव छेड़ छाड़ कर रहे थे गौरंग सरकार ने विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए जानसे मारने की घमकी देने की लिखित शिकायत की है।
वही बांदे पिव्ही 81 निवासी सुप्रिया बछाड़ ने बांदे थाने में शिकायत दर्ज किया सुप्रिया बछाड़ ने शिकायत किया हैं कि वह दोनों बहन भाई से मिलने पिव्ही 103 गौरंग सरकार के तालाब में गई हुई थी जहाँ दोनों बहनों का भाई प्रसंजीत मंडल तालाब में काम करते हैं शाम 7 बजे मछली फार्म में घुस कर महादेव कुंडू अपने साथियों के साथ दोनों बहनों के साथ गाली गलौज एवं हाथ पकड़ कर खिंचने एवं संवेदनशील अंगों में हाथ डालने की बांदे थाना में लिखित शिकायत की है।
पखांजूर प्रवास पर आए पूर्व विधायक भाजपा के भोजराज नाग आज दोपहर 3 बजे से बांदे थाना के सामने दोनों लड़कियों के लेकर धरने पर बैठा था कि दोनों का बयान लेकर अपराधी पर तुरंत कार्यवाही की जाय पर दिन भर धरने पर बैठने के बाद शाम करीबन 5.30 बजे के आस पास पखांजूर से पहुचे एसडीओपी और थाना प्रभारी दोनो लड़की से पूछ ताछ कर उनका बयान लिया अब दखने वाली बात ये होगा कि दोनों लड़कियों को कब तक न्याय मिलेगा ।
