
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–26.8.22

पखांजूर–
ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन ने भानुप्रतापपुर से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तक नवीन रेल लाईन सर्वे में दुर्गकोंदल, बड़गांव, कापसी, पखांजूर, पेंढरी आदि होते हुये गढ़चिरौली रेलवे से जोड़ने की मांग पर ।
राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,रेल मंत्री,रेल राज्य मंत्री ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री,प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल छःग के नाम अनुविभागीय अधीकारी रा.पखांजूर के हाथों ज्ञापन सौपा।अनुविभागीय अधिकारी ने संगठन पदाधिकारीओं की बाते गंभीरतापूर्वक सुने और परलोट क्षेत्रों में रेलवे लाईन बिछाने कि मांग पुरी करने हेतु उनके स्तर से नं सहयोग प्रदान करने की आशवासन दिया। जायज मांग को लेकर सामाजिक जिम्मेदारी एवं कर्तव्य पालन करने हेतु संगठन का आभार व्यक्त किया।
ब्लॉक अध्यक्ष अजित मिस्त्री ने कहां है की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल की विस्तार में छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत कांकेर जिला को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से भानुप्रतापपुर से रेल लाईन जोड़ने के लिए रेल मंत्रालय ने सर्वे सूची जारी कर, मंत्रालय द्वारा 3.37 करोड़ की राशि स्वीकृति की है एवं जल्द सर्वे शुरू की जाए। रेल लाइन बिछाने हेतु सर्वे की रूट जो भारतीय रेलवे प्रणाली के विकास और आधुनिकीकरण के लिए महत्वपूर्ण है जिससे कि अधिक से अधिक ,जान माल ,खनिज संपदा ,आमजनता की यातायात आदि में जनताओं की आर्थिक भार कम से कम खर्च और ज्यादा उपयोगी होंगे।
ब्लॉक सचिव अनिमेष विश्वास ने कहां कि परलकोट क्षेत्र खनिज सम्पदा, कृषि उत्पादन सामाग्री, किसानों द्वारा उत्पादित अनाज अंतर राज्य कि रेल मार्ग से सम्पर्क, जान – माल की लाभ हेतु जुरेंगे ।जो लगभग 145 कि.मी. लम्बाई गढ़चिरौली मार्ग से सर्वे किया जाये ।जिसका लाभ कांकेर,भानुप्रतापपुर से दुर्गकोंदल से परलकोट आदि क्षेत्र के लाखों लोगों को भारतीय रेल यात्रा ,मालों की आवक – जावक आदि सेवा की अभूतपूर्व सुविधा होंगे।आजादी के 75 वर्षों से हम निवासी रेलवे सम्पर्क से सम्पूर्ण वंचित क्षेत्रों है जो आज आजादी की अमृत उत्सव में महानतम उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे।कोषाध्यक्ष महेश मण्डल ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि भानुप्रतापपुर से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तक नवीन रेल लाईन सर्वे में दुर्गकोंदल, बड़गांव, कापसी, पखांजूर, पेंढरी आदि होते हुये गढ़चिरौली से जोड़ा जाए।भानुप्रतापपुर ,केवटी अंतागढ़ आदि ट्रेनों की संख्या एवं डिब्बों में वृद्धि किया जाय। रायपुर से वापसी केवटी के लिए शाम 7 बजे एक यंत्रीरेल चलाई जाये।, केवटी से सुबह 5 बजे की बजाये सुबह 7:30 बजे से ट्रेन चलाई जाए। केवटी से पखांजूर, पखांजूर से अंतर राज्य महाराष्ट्र की नागपुर जंगशन से जोड़ने का सर्वेक्षण करें एवं रेल लाइनें विछाई जाए।
