राष्ट्रपति के आवागमन वाले मार्ग को किया गया परिवर्तित, जानिए किधर किया जा रहा ट्रेफिक डायवर्शन

डेस्क
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बिलासपुर आगमन के मद्देनजर 1 और 2 मार्च को बिलासपुर यातायात विभाग ने शहर के कुछ मार्गों को डाइवर्ट करने का निर्देश जारी किया है। 1 मार्च सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और 2 मार्च सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन इंदिरा सेतु महामाया चौक कोनी रोड में सभी प्रकार के वाहनों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा । रतनपुर की ओर  से आने वाले वाहनों को सेंदरी बाईपास से मोपका की ओर और तुर्का डीह बाईपास से सकरी की ओर  रवाना किया जाएगा । इसी तरह बिलासपुर से रतनपुर की ओर जाने  वाले वाहनों को मोपका सेंदरी बाईपास और सकरी तुर्का डीह बाईपास से रवाना किया जाएगा। नेहरू चौक से महामाया चौक हेतु देवकीनंदन चौक पुराना प्रताप टॉकीज पुल से वाहनों को रवाना किया जाएगा। इस दौरान नेहरू चौक से इंदिरा सेतु और महामाया चौक तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। सरकंडा से नेहरू चौक की ओर जाने वाले वाहनों को सीपत चौक से परिवर्तित कर पुराना सरकंडा पुल से देवकीनंदन चौक की ओर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!