
दीक्षांत समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेना के हेलीकॉप्टर से रविवार 1 मार्च की दोपहर 12:15 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे ।सेना का हेलीकॉप्टर पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर लैंड करेगा, जहां से सड़क मार्ग से वे छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगे। यहां राष्ट्रपति कमरा नंबर 1 में ठहरेंगे।राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर छत्तीसगढ़ भवन को करीब एक करोड़ रुपये खर्च कर संवारा गया है यहां राष्ट्रपति दोपहर भोजन के बाद शाम 6:00 बजे से हाई कोर्ट के जज के साथ हाइ टी लेंगे ।
रात्रि विश्राम के बाद वे सोमवार सुबह गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह के पश्चात वे पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के हेलीपैड से ही रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी सेना के हेलीकॉप्टर ट्रायल लैंडिंग कर रिहर्सल करते रहे।
