पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

जिला यूनियन पश्चिम भानुप्रत्तापुर के समस्त तेंदूपत्ता समिति के अध्यक्षों की ओर से आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को तेंदूपत्ता समेत अन्य कई वनोपज के नगद भुगतान की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया ।

ज्ञापन में लिखा गया है की तेन्दुपत्ता संग्रहको के हित को देखते हुए क्षेत्र कि सभी समितियो का संग्रहको को तेन्दूपत्ता संग्रहण का नगद भुगतान किया जाए । साथ में वनोपज क्रय का भुगतान नगद किया जाए । आप (विधायक अनूप नाग) के पहल से वर्ष 2021 के तेन्दूपत्ता भुगतान नगद किया गया जिससे क्षेत्र की जनता को कोरोना काल के दौरान न सिर्फ राहत पहुंची बल्कि काफी खुशी भी हुई । और आपको ( विधायक ) बारम-बार जोहार किया । क्षेत्र की जनता की सुविधा को देखते हुए आपके अनुशंसा किए जाने से आपके प्रति प्रेम व्यवहार बना रहता है आप से निवेदन है की इस वर्ष 2022 सत्र में नगद भुगतान दिलाने की कृपा करें ताकि हम जनता से आपका मधुर सम्बंध बना रहे ।

तेंदूपत्ता समितियों के अध्यक्षों ने कई बिंदुओं पर अपनी मांगो एवं समस्याओं का भी ज्ञापन में उल्लेख किया है !

विधायक ने समितियों के अध्यक्षों से ज्ञापन लेते हुए उनकी पूरी मांगो को ध्यान पूर्वक सुना और आश्वासन देते हुए कहा की आप सभी की मांगो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संबंधित मंत्री समेत उच्च स्तर तक पहुंचा दिया जायेगा, विधायक ने कहा की मैं अपनी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी कोशिश करूंगा उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता के हित में जो प्रयास या कदम उठाने पड़ेंगे मैं सदैव उठाऊंगा ।

इस दौरान कन्दाड़ी, मेंड्रा, एंदुर, बड़गांव, कापसी, खैरकट्टा के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!