मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत मल्हार में,श्री राम लक्ष्मण एवं सीता माता जी के दिव्य मंदिर में साफ सफाई अभियान चलाया गया भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं श्री राम मंदिर दर्शन के सहसंयोजक चंद्र प्रकाश सूर्या, अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लोकनाथ बंजारे,,महामंत्री सुरेश बंजारे, मानाराम टंडन, दुर्गेश सूर्या,योगेश सूर्या, दिनेश तिवारी, सभी ने मिलकर भगवान श्री राम के मंदिर के साफ-सफाई किया मंदिर परिसर को पानी से धोकर किनारे में जो जाले लगे थे उन सबको निकाल कर साफ सफाई किया गया
पावन नगरी मल्हार में “राम लक्ष्मण सीता माई” मंदिर अलौकिक एवं दिव्य मंदिर है।