

सरकंडा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में चांटीडीह निवासी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। निजात अभियान के तहत पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर रही है। सरकंडा थाना क्षेत्र में भी नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के मकसद से लगातार सूचना एकत्र की जा रही है। इसी माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि शनिचरी सब्जी मंडी के पास दो महिलाएं अलग-अलग स्थान पर शराब बेच रही है। पुलिस ने उषा साहू और शशि बाई खटीक के पास से 54 और 34 पाव देशी प्लेन शराब पकड़ा, जिसकी कुल कीमत 7040 रुपए है। दोनों ही महिलाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

