

27 दिसंबर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन बालाजी स्कूल हॉल रायपुर में हो रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश, बंगाल, उड़ीसा, असम, महाराष्ट्र, के खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे ! वही छत्तीसगढ़ से सेको काई कराटे इंटरनेशनल बिलासपुर जिले के 4 सब जूनियर खिलाड़ियों मोहम्मद ओन खान,समीक्षा सारथी, मालेपति मिन्नति,आयुष माल का चयन हुआ है, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे!
जिला कराटे अध्यक्ष राजेश पांडेय एवं सचिव हरिशंकर साहू सहित कोच राजेश सारथी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
