वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर लायंस क्लब, पंजाबी मानव सेवा समिति और पंजाबी समाज द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों को प्रदान किया गया ब्लेजर एवं आवश्यक सामग्री

सरबंस दानी, साहिब ए कमाल, धन गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के परिवार के शहीदी सप्ताह को समर्पित, चार साहिबजादों, माता गुजरी जी और बाकी सिंघों की शहीदी को मुख रखते हुए लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा पंजाबी मानव सेवा समिति,एवं पंजाबी समाज के सहयोग से 26 दिसंबर तिफरा नेशनल फेडरेशन ऑफ़ द ब्लाइंड , जहां नेत्रहीन बचिया पढ़ाई करती हैं जिसमे से 15 बच्चियां नेशनल लेवल कंपटीशन भाग लेने डिबेट कंप्यूटर स्किल्स एवं क्लासिक म्यूजिक हेतु जा रही है जिसका आयोजन एनएफबी दिल्ली द्वारा किया जाता है उन बच्चियों को 15 ब्लेजर प्रदान किए गए। साथ ही अनाज .कंबल.कपड़े देकर चार साहिबजादों की शहादत को नमन किया गया.


इस सेवा मे पंजाबी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोड़ा संरक्षक सुरेंद्र सिंह गुम्बर जसपाल सेठी अनिल सलूजा प्रिंस भाटिया प्रितपाल सिंह गंभीर पवन अजमानी असित पाल जुनेजा मिंटू अरोड़ा नितिन छाबड़ा इंदौर सलूजा अमोलक राजपाल करणवीर सिंह अरोड़ा रघुवीर चावला लायंस क्लब अध्यक्ष उमेश मुरारका अध्यक्ष दर्शन छाबड़ा रमेश अग्रवाल अरविंद दीक्षित नरेश लिखायमानिया विमल केडिया डॉ अरुण शुक्ला रामू स्वर्णकार श्रीकांत सहारे राकेश पांडे इत्यादि सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!