तखतपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशु तस्कर सक्रिय है, जिनके द्वारा मवेशियों को अपने मुनाफे की लालच में बूचड़खाने तक पहुंचाया जा रहा है। इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। तखतपुर पुलिस ने 13 भैंस को बेचने के लिए बूचड़खाने ले जा रहे 4 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है, जिनके पास से 13 भैंस बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 1 लाख 30000 रु है । आरोपियों के पास से अलग से ₹10,000 भी मिले हैं।
पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में नवापारा जरौंदा निवासी कुशल बंजारे, भगवान सिंह अनंत, रितेश कुमार पहरे और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति मिलकर भैंसों को डंडा मारते हुए क्रूरता पूर्वक खदेड़ते हुए जरौंधा की ओर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और पेन्ड्री नहर के किनारे सभी को रंगे हाथों पकड़ा। इनके कब्जे से तेरह भैंस बरामद हुए ।आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है।