राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कोई भी खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा। 27 सितंबर को केतन श्रीवास रात 9:00 बजे बियर पीने मरीना बार टाटीबंध गया था। शराब पीने के बाद वह जब करीब 11:00 बजे बाहर निकाला तो बार में ही शराब पी रहे हर्ष राठी, अनुज सिंह और उनके तीन चार साथियों ने अनुज को रोककर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने अनुज को लात, घूंसे , बेल्ट से जमीन पर पटक कर करीब 15 से 20 मिनट तक खूब पीटा, जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोट उभर आए और बाई आंख के ऊपर भी गहरा निशान बन गया।

जब इस मारपीट की शिकायत करने केतन श्रीवास पुलिस स्टेशन जा रहे थे तो रास्ते में ही बदमाशों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बिठा कर अगवा करने की भी कोशिश की। किसी तरह बच बचा कर केतन रात 12:00 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचा। डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद इसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है। राजधानी रायपुर में शराब का नशा , गुंडागर्दी सामाजिक तत्वों के बुलंद हौसले का संकेत दे रहे है। इधर बदमाशों द्वारा मारपीट के शिकार केतन श्रीवास ने इंसाफ की उम्मीद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!