कैलाश यादव
बिलासपुर के श्री राम क्लॉथ मार्केट, अग्रसेन चौक और तेलीपारा में हुई चोरी के मामले में पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी । इसी बीच देश के सबसे चर्चित चोरी के तार भी उन्ही चोरों से जुड़ गए। 19 अगस्त को श्रीराम क्लॉथ मार्केट के कुछ दुकानों में छत के रास्ते से घुसे चोर नगद रकम ले उड़े थे। पुलिस उन्हें पकड़ पाती की कुछ दिन बाद ही 25 अगस्त को अग्रसेन चौक में भी इसी से मिलते-जलती घटना हुई। पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने तेलीपारा में भी दुकानों में इसी अंदाज में चोरी की।
बिलासपुर पुलिस 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कवर्धा निवासी शिवा चंद्रावंशी और लोकेश श्रीवास तक जा पहुंची, लेकिन पुलिस कार्यवाही के दौरान ही लोकेश श्रीवास भाग खड़ा हुआ। पुलिस के हाथ उसका साथी शिवा चंद्रावंशी लगा जो लोकेश का सहयोगी भी था और वह चोरी की सामग्री खपाने का भी काम करता था। उसके कब्जे से थार समय 23 लाख की सामग्री पुलिस के हाथ लगी थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि इन लोगों ने दुर्ग में एक किराए का मकान ले रखा है । इसके बाद पुलिस दुर्ग पहुंच गई जहां स्मृति नगर क्षेत्र में किराए के मकान से घेराबंदी कर मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को पकड़ा गया।
उसके पास से बिलासपुर में हुई चोरी के 12.50 लाख रुपए और साढे 18 किलो सोने के जेवरात एवं हीरे बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि लोकेश ने दिल्ली में बड़ी चोरी को अंजाम दिया था । पूछताछ में लोकेश ने स्वीकार किया कि उसने ही श्री राम क्लॉथ मार्केट स्थित पांच दुकानों पूजा ग्रीन अपार्टमेंट, संस्कृति रेडीमेड शोरूम, नरेश फैशन ,श्रीराम क्लॉथ स्टोर तथा सत्यम चौक से अग्रसेन चौक के विशेष स्थित पांच दुकानों प्लैटिनम शो मॉल , बांसुरी मैचिंग सेंटर, मान्यवर शोरूम, कामेश ट्रेडर्स और टाइम पैलेस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होंगे।
लोकेश श्रीवास सेलून में काम करता था। इसी दौरान 2011 में उसने पहली चोरी भिलाई के संगम डेयरी में की। 2018 में भिलाई के पारेख ज्वेलर्स की चोरी में भी वह शामिल था। इसके बाद तो वह तेलंगाना , दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों में 40 करोड़ से ज्यादा की चोरी कर चुका है । दिल्ली के भोगल इलाके में 24 सितंबर की रात उमराव सिंह ज्वेलर्स शोरूम में 25 करोड़ की चोरी हुई थी। चोर चौथी मंजिल का ताला तोड़कर दुकान में घुसे थे। फिर स्ट्रांग रूम की दीवार काटकर 25 करोड़ के सोने और हीरे के जेवर ले गए थे। चोर अपने साथ 4 से 5 लाख रुपए कैश भी ले गए थे। चोरों ने दीवार में 1.5 फुट की सेंध लगाई थी। लोकेश के पकड़े जाने की खबर से दिल्ली पुलिस भी पहुंच गई। बिलासपुर पुलिस , एसीसीयू और दिल्ली पुलिस की मदद से दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से करोड़ों रुपए की सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस का कहना है कि लोकेश श्रीवास के पास से 12 करोड़ का सोना एवं हीरे तथा 12.50 लाख रुपए नगद बरामद हुआ है। एक दिन पहले उसके साथी के पास से 23 लाख रुपए के जेवर और कार बरामद हुई थी, साथ ही 21 हजार रुपए नगद भी मिले थे।