भारतीय गणतंत्र के लिए युवा पीढ़ी के बेहद महत्वपूर्ण … नमो नव मतदाता सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी, सपने नहीं हम हकीकत बुनते हैं इसीलिए हम मोदी को चुनते हैं- भाजपा का थीम सांग बनेगा मोदी की गारंटी का प्रमाण, बिलासपुर और बेलतरा में नमो नवमतदाता सम्मेलन

बिलासपुर – राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओ को लोकतंत्र में भागीदारी के लिए ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ में 50 लाख से ज्यादा युवाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा संवाद किया।इसी क्रम में बिलासपुर तिलक नगर राम मंदिर परिसर एवम भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल समेत जिला व नगर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। मालूम हो देश के 5000 केंद्रों में 7 करोड़ युवाओं को देश संसदीय शासन व्यवस्था में भागीदार बनने के लिए नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने मोदी सरकार को युवा सकेंद्रित सरकार कहा।उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने के प्रबल समर्थक युगपुरुष पीएम मोदी देश के सबसे बड़े यूथ आइकॉन है।उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को उज्जवल भारत के लिए उचित विकल्प चुनने के लिए कहा।


पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाखों युवाओं को संबोधित करते हुए कहा ,2047 में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की अग्रणी भूमिका होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के अमृतकाल की गाथा में देश के भाग्य का निर्माण करने के लिए नवनिर्माण मतदाताओं को निमंत्रित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने युवाओ को मताधिकार के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण एवं तरक्की में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा देश की 60% आबादी 35 वर्ष की आयु से कम है, युवाओं की सक्रियता से भारत को सामर्थ्यवान हो सकता है। शताब्दियों के संघर्ष के बाद राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का महापर्व प्रधानमंत्री जी के संकल्प से हो सका। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने 30 वर्षों से लंबित नारी शक्ति वंदन विधेयक को तीन दिनों में पारित करने का काम किया है , देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2 लाख करोड रुपए डीबीटी के द्वारा किसान सम्मान निधि देने का काम मोदी सरकार ने किया । उन्होंने देश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा- “सपने नहीं हम हकीकत बुनते हैं इसीलिए हम मोदी को चुनते हैं”।

बिलासपुर में नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा विश्व में किसी भी राजनीतिक दल का सत्ता में भागीदारी के लिए युवा पीढ़ी के साथ सीधे सवांद का आज पहला सबसे बड़ा अवसर था।श्री मोदी जी के कार्यकाल में मेक इन इंडिया कार्यक्रम शुरू हुआ, स्टार्टअप इंडिया से रोजगार के अवसर में वृद्धि हुई, कौशल विकास कार्यक्रम से नई पीढ़ी को प्रशिक्षण का अवसर मिला, स्वच्छता की संस्कृति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन ने देश में परंपरा के साथ आधुनिकता के कीर्तिमान रचे, खेलो इंडिया से खेल के क्षेत्र में नई उपलब्धियां मिल रही रही है, नई शिक्षा नीति 2020 के द्वारा युवाओं को विज्ञान के साथ मानविकी विषयों में भी व्यक्तित्व विकास एवम करियर निर्माण के अवसर प्राप्त हो रहे है। अमर अग्रवाल ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन के दौरान भाजपा का खास थीम सॉन्ग भी जारी किया, ‘सपने नहीं हकीकत को बुनते हैं-तभी तो सब मोदी को चुनते है’। ये स्लोगन जनता की भावना को समझते हुए मोदी की गारंटी अभियान का द्योतक होगा। उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र की तैयारी के लिए आम जन प्रधानमंत्री जी को नमो ऐप एवं www.narendra
modi.in पर सुझाव भेज सकते है।

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ के दौरान नवमतदाताओ को विकसित भारत का एंबेसडर बताया। उन्होंने कहा आजादी के आंदोलन की तरह 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की जिम्मेदारी आज की युवा पीढ़ी की होगी ।उन्होंने युवाओ से कहा भारत का भाग्य उज्जवल बनाने के लिए मतदान बड़ा माध्यम होगा। आपका एक वोट भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। एक वोट भारत में डिजिटल क्रांति को एक और ऊर्जा देगा। आने वाले 25 वर्ष भारतीय गणतंत्र और युवा पीढ़ी दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। युवाओं की सक्रियता से ही भारत को नित नई उपलब्धियां मिल रही है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी ने बताया नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।आयोजन को सफल बनाने में रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि निखिल केशरवानी, दीपक सिंह की प्रमुख भूमिका रही। इस दौरान मंडल अध्य्क्ष चंदू मिश्रा, अजीत भोगल , जुगल अग्रवाल, विवेक ताम्रकार ,वैभव गुप्ता, रोशन सिंह ,रोहित मिश्रा, नितिन छाबड़ा, आशीष तिवारी मुकेश राव, विश्वजीत ताम्रकार, आचल दुबे, साहिल कश्यप,पंकज जायसवाल एवं अरुण लास्कर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

बेलतरा में भी हुआ नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन

इसी कड़ी में बेलतरा विधानसभा के कोनी रोड स्थित मंगल भवन में नमो नाव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। इस अवसर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के मद्दे नजर युवा वर्ग को और नव मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित किया जाए और इन्हें भाजपा की रीति नीति और कार्यों से अवगत कराया जाए। नई पीढ़ी राष्ट्रवादी है साथ ही उनकी सोच विकास मुखी है इसलिए पूरी संभावना है कि वे भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देंगे। नई पीढ़ी में मतदान के प्रति जागरूकता जगाने के लिए भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया। इस मौके पर बेलतरा विधानसभा के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा तिलक साहू,भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास, शशि नारायण मिश्रा, जय शुक्ला, ऋषभ चतुर्वेदी, शैलेश गोरख, राम गुप्ता, दिलीप, कोमल, बबलू आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!