
यूनुस मेमन


रतनपुर,,,,ग्राम कोइलारी उमरिया दादर एवम नवागांव पोंडी के 83 परिवारों के बच्चे एवम महिलाओं को कपड़ा और राशन समान वितरण स्कूल प्रांगण उमरिया दादर एवम सौरा पर नवागांव मे जीव दया फाउंडेशन ,क्षितिज समाज सेवी संस्था रतनपुर के द्वारा किया गया जहा बिस्किट तथा दूध आदिवासी बिरहोर जनजाति और सौरा एवम गरीब महिला बच्चो को 1 kg दूध और 83 नग बिस्किट का वितरण किया गया,इस कार्यक्रम के आयोजक ज्ञानाधार शास्त्री क्षितिज समाज सेवी संस्था के सचिव, कन्हैया लाल यादव, शिवा पांडे,ज्ञानचंद इंदुवा,कृष्ण पैकरा , रतन, लक्ष्मीन ,ज्वाला,सुंदरियां,विजय अशोक मरावी,आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

