
यूनुस मेमन

रतनपुर…आज 13 जून २०२३ को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के पदादिकारियो एव कांग्रेस कार्यकर्ताओ की आवश्यक बैठक जमुना माथुर, महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के नेतृत्व में शूट भवन महामाया मंदिर रतनपुर में रखा गया था, जिसमे सभी के सहमति से निर्णय लिया गया कि सम्मानीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जी के 04 वर्ष की उपलब्धियों को हर बूथ में आम जनता तक लेकर जाने का निर्णय लिए है तथा कांग्रेस भवन के प्रस्तावित भूमि महामाया चौक के पास अवैध निर्माण पर रोक लगाने तहसीलदार रतनपुर को ज्ञापन सौपा और यदि कम बंद नही हुवा तो पंडाल लगाकर महामाया चौक में धरने पर बैठने का निर्णय लिए है साथ ही अन्य चर्चा परिचर्चा किया गया, जिसमें उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के महामंत्री जमुना प्रसाद माथुर, उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार दुबे, इलियास कुरैशी, जशवंत जयसवाल, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, मोती पैकरा, महामंत्री मोहर खान, कमल सोनी, संतोष साहू, सचिव विनय कश्यप, संतोष कश्यप, कार्यकारणी सदस्य इशाक खान मुन्ना,गेंदराम धुर्वे, हीरा बाई साहू, कुमारी यादव, सुशीला मानिकपुरी, भानसिंह जगत, बूथ अध्यक्ष रामशरण कौशिक, संतोष धीवर, दुर्गा पटेल, हरीश राजपूत, योगेश राज, उपेन्द्र यादव, अयूब मेमन, सुधीर दुबे, अनीता कश्यप एव कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद रहे !

