

हर साल की तरह इस साल भी बुधवारी सब्जी बाजार में आग लग गई । बुधवार तड़के बुधवारी बाजार की सब्जी मार्केट में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यहां इस आगजनी में 15 दुकानें जलकर खाक हो गयी। लगभग हर साल बुधवारी सब्जी बाजार में आगजनी की घटना होती है। यहां चिल्हर सब्जी बाजार में बांस, बल्ली, टाट और बोरे से अस्थाई दुकानें बनाई गई थी। इसलिए आग में तेजी से पकड़ ली। आग किस वजह से लगी, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है।

रेलवे क्षेत्र स्थित बुधवारी बाजार में आसपास के लोग खरीदारी करते हैं। पिछले कई दशकों से यहां लगातार गर्मी के दिनों में आगजनी की घटना होती रही है। बुधवार तड़के भी आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया। बुधवारी बाजार की गलियां बेहद संकरी है और यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का प्रवेश भी आसान नहीं, फिर भी बाहर से ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पाइप के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही। इस आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

