छत्तीसगढ़ साय मंत्रिमंडल के 9 मंत्रियों ने ली शपथ

छत्तीसगढ़ में चुनाव नतीजे आने के करीब 19 दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन कर दिया गया है । शुक्रवार को रायपुर में साय मंत्रिमंडल के 9 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। 9 में से पांच तो पहली बार मंत्री बनाए गए हैं, इनमें टंक राम वर्मा, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल और लक्ष्मी राजवाड़े हैं ।कैबिनेट में कुल 12 में से 6 ओबीसी, तीन आदिवासी, तीन सामान्य और एक अनुसूचित जाति से है ।वही कैबिनेट में अब भी एक जगह खाली है । प्रदेश में 13 सदस्यों का मंत्रिमंडल होता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ दो डिप्टी सीएम पहले शपथ ले चुके हैं ।शुक्रवार को बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल , ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े और टंक राम वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इससे पहले 13 दिसंबर को प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम शपथ ले चुके हैं।

राज्यपाल श्री विश्वभूूषण हरिचंदन ने आज यहां राजभवन में विधायक सर्वश्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री रामविचार नेताम, श्री केदार कश्यप, श्री  दयालदास बघेल, श्री लखनलाल देवांगन, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री ओ.पी चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं श्री टंकराम वर्मा को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा सहित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नवनिर्वाचित विधायक, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो, उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!