एसईसीआर महाप्रबंधक  तरुण प्रकाश ने किया दुर्ग- गोंदिया – भंडारा रोड रेल खंड का निरीक्षण

      दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को दुर्ग – गोंदिया – भंडारा रोड रेल खंड निरीक्षण कर गोंदिया स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे अधोसंरचना विकास, रेल परियोजनाओं , सहित संचालन और संरक्षा का व्यापक जायजा लिया । निरीक्षण के अवसर पर श्री दीपक कुमार गुप्ता- मंडल रेल प्रबंधक,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर, श्री प्रवीण पांडे प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सहित मुख्यालय बिलासपुर के उच्च अधिकारीगण एवं मंडल के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

     निरीक्षण के दौरान श्री तरुण प्रकाश ने गोंदिया स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत जारी विभिन्न रेल विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की स्थिति का भी आकलन किया और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं, पार्किंग, बुकिंग ऑफिस, लॉबी  आदि का निरीक्षण किया ।

         इस अवसर पर उपस्थित DRUCC मेंबर एवं प्रतिनिधियों से यात्रा सुविधाओं के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक  चर्चा हुईं। इस अवसर पर गोंदिया यार्ड में हालही में निर्माण आर ओ आर के बारे में महाप्रबंधक ने कहा कि इस के शुरू होने से ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी,जिससे समयबद्धता में बड़ा सुधार होगा। यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का संचालन अधिक कुशल हो जाएगा । साथ ही गोंदिया रेलवे यार्ड पर यातायात का दबाव घटेगा । वर्तमान में जबलपुर-बल्लारशाह रूट की ट्रेनों को गोंदिया स्टेशन यार्ड से होकर गुजरना पड़ता है जिससे हावड़ा-नागपुर मार्ग की ट्रेनों को भी क्रॉसिंग के दौरान रुकना पड़ता है । इससे ट्रेन संचालन में अनावश्यक विलंब होती है अब इस का समाधान जल्द हो जायेगा ।

     इसके उपरांत इस खंड पर गोंदिया- गंगाझरी रेल लाइन, काचेवानी , तिरोड़ा , मुंडीकोटा स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाएं सहित तुमसर रोड तथा भंडारा रोड स्टेशन का निरीक्षण कर यहां अमृत भारत योजना के तहत जारी विकास एवं पुर्ननिर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

      महाप्रबंधक द्वारा इस निरीक्षण से निश्चित ही मंडल के स्टेशनों में चल रहे रेल विकास कार्यों में प्रगति के साथ रेल परिचालन को और अधिक प्रभावी बनाने व यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!