


पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखकर इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य का विकल्प माने जा रहे हैं लेकिन अब भी इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से सुरक्षित और निरापद नहीं है। भिलाई में एक ई स्कूटर में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया , जिससे स्कूटर तो जलकर खाक हुआ ही पास में खड़ी कार में भी आग लग गई। घटना जामुल थाना अंतर्गत कैलाश एकता चौक की है। यहां ओम प्रकाश जयसवाल रहते हैं, जिन्हें अगले शिफ्ट में ड्यूटी पर जाना था। उनकी स्कूटर में 25% ही चार्जिंग बाकी थी इसलिए उन्होंने घर के पोर्च में कार के पास स्कूटर खड़ी कर उसे चार्जिंग पर लगाया था। जिसके बाद वे बाथरूम चले गए ।

आधे घंटे बाद अचानक जोरदार आवाज सुनाई पड़ी। सब घबराकर बाहर आए तो देखा कि स्कूटर में आग लगी हुई है। घबरा गए लोगों ने तुरंत 112 में फोन किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसी दौरान पड़ोस के लोग पहुंच गए, जिन्होंने किसी तरह से जलते हुए स्कूटर को तार की मदद से बाहर निकाला। उसके बाद कार में लगी आग को भी पानी डालकर बुझाया। इस दौरान स्कूटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वही कार के दरवाजे और इंजन के पास भी जलने से नुकसान हुआ है।

इससे पहले भी कई बार ई स्कूटर के जलने के मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुछ कंपनियों ने अपने स्कूटर वापस भी मंगा लिए थे। दावा किया जा रहा है कि वर्तमान स्कूटर पूरी तरह सुरक्षित है। जिस तरह से मोबाइल को भी सुरक्षित बताया जाता है लेकिन फिर भी दुर्भाग्य से कभी-कभी मोबाइल में भी इसी तरह विस्फोट हो जाते हैं। स्कूटर में के बैटरी में विस्फोट होने से यह घटना हुई। फिलहाल इसे लेकर ई स्कूटर कंपनी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन इस घटना ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वालों को भयभीत जरूर कर दिया है।
