मो नासीर

देवरीखुर्द में 2 दिन पहले मिली नवजात शिशु की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एक अधेड़ महिला की हवस ने पहले तो एक नाजायज बच्चे को जन्म दिलाया और फिर एक निर्दयी मां ने अपने ही बच्चे की जमीन पर पटक कर जान ले ली। यह दिल दहला देने वाला मामला देवरी खुर्द में घटा। देवरी डीह के नहर पारा में रहने वाली गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में एक नवजात शिशु का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला था । शव के दो टुकड़े अलग थे। धड़ अलग और सर अलग । पहली नजर में बच्चा सात आठ दिन की उम्र का लग रहा था ।इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची तोरवा पुलिस ने मामले की जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण सर पर लगी चोट थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि इसी इलाके में रहने वाली अधेड़ राधिका यादव ने ही अपने बच्चे की जान ली थी।

महिला का गांव के ही एक शादीशुदा युवक के साथ अवैध संबंध था। इसी बीच युवक की पत्नी को इस अवैध संबंध का पता चल गया और उसने अपने पति को उस महिला से दूर कर दिया। इसी बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध होने की वजह से राधिका गर्भवती हो गयी लेकिन उसने इस मामले को छुपा कर रखा। करीब 1 सप्ताह पहले उसने अपने ही घर पर बच्चे को जन्म दिया था। 5 दिन तक तो उसने बच्चे को किसी तरह पाला फिर 8 फरवरी की रात उसने अपने ही बच्चे का गला घोट कर और उसे जमीन पर पटक कर मार डाला। बच्चे की मौत के बाद घर के पास डबरी में जाकर उसे दफना दिया था,, लेकिन कुत्तों ने शव को बाहर निकाल लाया, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ। पकड़े जाने के बाद राधिका यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि लोक लाज के भय से उसने अपने नवजात बच्चे की हत्या की थी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!