
आकाश मिश्रा

चूचूहिया पारा गणेश नगर निवासी मोहम्मद सिराज मंसूरी का भतीजा मोहम्मद असलम उर्फ सैफ 18 मई को अपने साथ एक युवती को भगा कर उनके घर ले आया और बताया कि यह लड़की उसकी बीवी है। मौजूदा हालात को देखते हुए मोहम्मद सिराज मंसूरी ने कहा कि असलम ने लड़की को परिवार की मर्जी के बिना निकाह कर लाया है, इसलिए वह घर से चले जाए, इसलिए रंजिश रखते हुए मोहम्मद असलम रात करीब 11:15 बजे तलवार लेकर अपने ही चाचा के घर आया और उन्हें तलवार लहराते हुए मारने पीटने की धमकी देने लगा, जिसकी शिकायत चाचा ने सिरगिट्टी थाने में की थी। पुलिस में आरोपी मोहम्मद असलम 25 वर्ष को चूचूहिया पारा गणेश नगर से तलवार समेत गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
