

सिविल लाइन पुलिस ने बिलासपुर में रहने वाले जाने-माने साइकिलिस्ट की चोरी गई दो बेशकीमती साइकलों को ढूंढ निकाला है। शांति नगर में रहने वाले संतोष गुप्ता देश के जाने माने साइकिलिस्ट है। सरगांव स्कूल में बतौर शिक्षक काम करने वाले संतोष गुप्ता ने हाल ही में अपने साइकिल से भारत भ्रमण किया था। सोशल मीडिया पर भी वे लगातार सक्रिय रहते हैं। 13 मई की रात उन्होंने अपने घर के अंदर पोर्च में दो रेसिंग साइकिल रखा था। सुबह उठकर देखा तो दोनों साइकल गायब थे, जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी।

पुलिस के पास हालाकी इसकी बहुत अधिक जानकारी नहीं थी, लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और चोरों की तलाश शुरू की। इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं लगे थे, लेकिन फिर भी पुलिस अमेरी, बगीचा पारा में रहने वाले ओंकार लहरें और उसके नाबालिक साथी तक पहुंच ही गयी, जिन्होंने करीब एक लाख रुपये कीमती दोनों साइकिल को चोरी कर अपने ही घर में छुपा कर रखा था। पुलिस ने ओंकार लहरें और उसके नाबालिक साथी के पास से साइकिल बरामद कर लिया। पुलिस के इस कार्य की सराहना स्वयं संतोष गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। कहने को पुलिस ने दो साइकिल ढूंढ निकाला है लेकिन रेसिंग साइकिल होने की वजह से इनकी कीमत मोटरसाइकिल से भी अधिक है।

