
आकाश मिश्रा

चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश में मोटरसाइकिल चोर पकड़ा गया ।आरोपी के कब्जे से चकरभाटा पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद किया है, जिसकी कीमत 1 लाख 30,000 रु है। इस मामले में पुलिस ने अचानकपुर चकरभाटा निवासी सुभाष खान को गिरफ्तार किया है। चकरभाटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने के लिए घूम रहा है ।संदेह के आधार पर सुभाष खान से होंडा एचएफ डीलक्स के कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाया । कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने एक और मोटरसाइकिल के साथ इस मोटरसाइकिल को चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लाल रंग का एक और होंडा शाइन मोटरसाइकिल जप्त किया है, जिसका क्रमांक सीजी 22 M 8999 है। दोनों मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में सुभाष खान को गिरफ्तार किया गया है।