

युनुस मेनन
रतनपुर,,,,,,,,, धार्मिक नगरी रतनपुर मे थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने तबादले के बाद नए थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने रतनपुर थाना पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पदभार संभालते हुए कहा धार्मिक नगरी मे अशांति फैलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही कर अपराध पर नियत्रण पहली प्राथमिकता होंगी वही नाईटरा जैसे नशीली गोली बेचने , स्टाइगर, जुवा, सट्टा,खेलाने और गुंडा गर्दी करने वाले अपराधीयों को पकड़ कर उनका जुलुस निकला जायेगा वही आम जनता के लिए पुलिस सहयोगी के रूप में काम करेगी। कृष्णकांत सिंह एक युवा और ऊर्जावान थाना प्रभारी हैं,
