शुक्रवार को आंधी तूफान और बारिश के बाद शनिवार को भी मौसम रहा अनुकूल,गर्मी से मिली राहत

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में हर दूसरे दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज गर्मी, तो कभी अचानक से भारी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और अपडेट जारी किया है। इस अपडेट से सभी लोग हैरान है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इस दौरान बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफ़ान चलने की भी संभावना जताई गई है।मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका हवा की अनियमित गति मध्य मध्यप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश के वातावरण के निम्न स्तर पर काफी मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है.

प्रदेश में 8 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है. शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा दिखाई दिया तो वहीं बूंदाबांदी के बीच समय तो निकल गया लेकिन पिछले कुछ दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को निजात जरूर मिलेगी हालांकि अब आने वाले समय में जब मौसम विपरीत होगा तो फिर से एक बार गर्मी लोगों को परेशान करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!