

बिलासपुर टेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा अपने टेंट व्यवसायी संघ के सचिव कमल जैन की सुपुत्री सुश्री श्रद्धा जैन के नगर पालिक निगम उपचुनाव वार्ड क्र 16 विष्णु नगर से विजयी होने की ख़ुशी में उनका सम्मान एवं होली मिलन समारोह कल दिनांक 5 मार्च 2023 को श्रीकान्त वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस में संध्या 6 बजे से रखा गया है। इस सभा में सम्मान समारोह के साथ साथ टेंट व्यवसायी भाईयो बहनों एवं बच्चो के लिए हाउजी एवं गेम्स रखा गया है ।
व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने समस्त टेंट व्यवसायियो को सपरिवार पहुँचने का अनुरोध किया है ।

