शोक संदेश
श्री रामकुमार अग्रवाल, ७८ वर्ष (पुत्र – विवेक (विक्की), विक्रम (निक्की)एवम विकास सुब्बू अग्रवाल, फर्म – श्रीराम ज्वेलर्स, सदर बाज़ार) का आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनाक 30 जनवरी ,सुबह 11.00 बजे,उनके निवास सांई मंदिर के बगल गली, श्रीकांत वर्मा मार्ग से सरकंडा मुक्तिधाम जाएगी..।