

चोरों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं है । गुरुवार शाम को तोरवा थाने के सामने खड़ी बाइक चोर ने पार कर दिया । तोरवा स्कूल के पास रहने वाले दिलीप कृपलानी अपने परिवार के साथ बंगाली स्कूल में आयोजित सरस्वती पूजा मेला देखने गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक cg 10 AT 4713 को तोरवा थाने के सामने खड़ा किया था। साथ में ही उनके ही परिवार का एक्टिवा भी पार्क था। देवी दर्शन कर बमुश्किल 15 मिनट बाद ही जब दिलीप कृपलानी लौटे तो पाया कि उनकी मोटरसाइकिल गायब है। आसपास ढूंढने पर मोटरसाइकिल नहीं मिली तो उन्होंने तोरवा थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने की बजाए लिखित शिकायत लेकर उन्हें घर तक छोड़ा।

बिलासपुर में चोरो का हौसला इस कदर बढ़ चुका है कि वे थाने के सामने भी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं । तोरवा पुलिस मामला शिकायत लेकर फिलहाल मोटरसाइकिल चोर की तलाश कर रही है, वही दिलीप कृपलानी इस बात से सहमें हुए हैं कि कहीं उनकी मोटरसाइकिल का किसी अपराध में चोर इस्तेमाल ना करें, जिससे वे बेवजह किसी संकट में पड़ सकते हैं।
