



अंचल के सु प्रतिष्ठित महाविद्यालय सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 26 जनवरी 2023 को 74th गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर ध्वज फहराया गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाविद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासी निकाय अध्यक्ष संजय दुबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शासी निकाय सदस्य महेश दुबे उपस्थित थे। साथ ही महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संजय सिंह एवं शैलेंद्र सिंह तार बाहर थाना भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि संजय दुबे ने ध्वजा फहराया विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी गई । यहां शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ के साथ किया गया ।अपने उद्बोधन में पंडित संजय दुबे ने कहा महाविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है इस अग्रगति के लिए महाविद्यालय के अध्यापक एवं कर्मचारियों की निरंतर प्रयासों की उन्होंने सराहना की साथ ही उन्होंने कहा आधुनिक समाज में पाठ्यक्रम अनुसार अत्याधुनिक प्रयुक्त के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है महाविद्यालय के प्रयासों को निरंतर जारी रखने के लिए उन्होंने उपस्थित अध्यापक एवं कर्मचारियों को सराहना की है कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य संगीत की प्रस्तुती दी गई एवं छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति की दर्शाते हुए महाविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई साथ ही विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरण की गई जिसमें क्रीड़ा विभाग एनएसएस विभाग एवं एनसीसी विभाग एवं शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए उक्त कार्यक्रम की सफल संचालन हेतु डॉक्टर कमलेश जैन ने किया एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की भारी उपस्थिति रही साथ ही डॉ अंजलि चतुर्वेदी डॉ विनीत नायर डॉक्टर हर्षा शर्मा डॉक्टर एस पावनी डॉक्टर बिंदा शर्मा डॉक्टर अरुंधति शर्मा डॉक्टर इंदिरा चतुर्वेदी डॉ शरद बाजपाई आदि एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे
