

शंकर नगर अटल आवास के नीचे खड़े तीन दुपहिया वाहनों को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। पार्षद अशोक विधानी के घर के सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित कॉलोनी जिसे यहां बॉम्बे आवास के नाम से जाना जाता है, में हमेशा से ही असामाजिक तत्वों का डेरा रहा है। बीती रात यहां रात करीब 2:00 से 2:30 के बीच नीचे खड़े वाहनों में आग लगा दी गई। इस आगजनी में अशोक यादव का जुपिटर, पिंटू निर्मलकर का एक्टिवा और लखन सिंधी का होंडा शाइन मोटरसाइकिल जल गया । इसकी सूचना रात में ही तोरवा थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और अगले दिन कार्यवाही की बात कही। बताया जा रहा है कि यहां असामाजिक तत्वों का डेरा है। शराब खोरी, जुआ और हर तरह का नशा किया जाता है । ऐसे तत्व रोकटोक करने पर मारपीट और झगड़े पर उतारू हो जाते हैं या फिर इसी तरह की घटना को अंजाम देते हैं, इसलिए यहां के लोग उनके खिलाफ आवाज उठाने या पुलिस में शिकायत करने से भी डरते हैं।

यहां निम्न आय वर्ग के लोग रहते हैं। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग होने के कारण उनके पास वाहनों को नीचे पार्किंग में खड़ा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में वाहनों को नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका हर वक्त रहती है, क्योंकि यहां सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं है। ना तो गार्ड है और ना ही सीसीटीवी कैमरे । इसका फायदा असामाजिक तत्व उठा रहे हैं। पुलिस फिलहाल शिकायत की प्रतीक्षा कर रही है, जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा सकती है। समय रहते लोगों ने इस आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी संभव थी।

