लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा वनांचल क्षेत्र में बैगा आदिवासियों को प्रदान किये गए रोजगार के साधन

लायंस क्लब इंटरनेशनल सी 32 – 33 विश्व की सबसे बड़ी मानव सेवा संस्था है ।लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा बिलासपुर से 60 किलोमीटर दूर सुदूर जंगलों में बड़ामुंडा ग्राम बेलगहना जाकर विलुप्त हो रही बैगा जाति के लोगों को रोजगार हेतु आटा चक्की मशीन प्रदान किया गया, जिससे आटा मसाला धनिया हल्दी साथ ही गीली दाल पीस सके। साथ ही ओटीजी मशीन जिससे मिनट के बिस्किट बनाते हैं उससे समूह को रोजगार प्राप्त होगा एवं कंबल स्वेटर गर्म कपड़े महिलाओं की साड़ियां बच्चों के कपड़े खेलकूद की सामग्री नाश्ता साथ ही नगद राशि और अन्य सामग्री प्रदान की गई ।

इस सेवा में कार्यक्रम संचालक सर्विस चेयरपर्सन मनजीत सिंह अरोरा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रितपाल सिंह बाली रीजन चेयरपर्सन अरविंद दीक्षित डॉ आर के खेत्रपाल अध्यक्ष शैलेश बाजपेई कोषाध्यक्ष नरेश लेखमनिया एवं इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग लायन हरीश केडिया लायन किशन बुधिया बृजमोहन अग्रवाल गुरमीत सिंह गंभीर सी ए जी एम गुप्ता संजय गुप्ता अजय पांडे रमेश अग्रवाल श्रीकांत सहारे परमजीत सिंह सलूजा दौलत खत्री अनिल सलूजा शिव अग्रवाल महेश डागा आरके अग्रवाल प्रकाश अग्रवाल भूपेंद्र गांधी राकेश अग्रवाल साथ ही लाइनेड शारदा बाजपेई चंद्रप्रभा गुप्ता अरुण गुप्ता आदि सदस्यों का सहयोग था। इस सेवा में अनिल बमने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!