

निधि कमल जैन के निधन से रिक्त हुए बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 16 कुदुदंड विष्णु नगर से होने वाले बिलासपुर नगर निगम उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनीता हिमांशु कश्यप ने गुरुवार को अपना नामांकन का पहला सेट दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ शहर प्रवक्ता ऋषि पांडे ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन अधिवक्ता गण नीलेश यादव अनिल सिंह चौहान देवाशीष धारा एल्डरमैन सुभाष ठाकुर हिमांशु कश्यप रिहान राजा रामचंद्र क्षत्री आदि उपस्थित थे। एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन ने अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 23 दिसंबर को एक बार फिर से दोनों प्रत्याशी रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी अनीता कश्यप सुबह 11:30 बजे माता चौरा मंदिर से पूजा अर्चना के बाद नामांकन रैली निकालेगी। यह रैली मंदिर प्रांगण से मिलन चौक होते हुए चांदनी चौक मुंगेली नाका से कलेक्ट्रेट पहुंचेगी, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के शामिल होने की बात कही जा रही है । इसी तरह भाजपा प्रत्याशी और पूर्व पार्षद की बेटी श्रद्धा जैन भी गाजे-बाजे के साथ रैली निकालकर शुक्रवार को नामांकन करने पहुंचेगी। इस उपचुनाव के लिए मतदान 9 जनवरी को किया जाएगा।