19 नवंबर 2023 को ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रजिस्टर्ड के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार आजाद के निधन पर अचार्य सुशील मुनि आश्रम डिफेंस कॉलोनी नई दिल्ली में संस्था की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के संरक्षक सरदार अमरजीत सिंह दुआ ने सभी टेन्ट व्यवसाइयों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं देते हुए कहा कि डॉ अनिल आज़ाद ने टेन्ट व्यवसाइयों के लिए जिस प्रेम व समर्पण की भावना से टेन्ट व्यवसाइयों के लिये काम किया उसके लिए टेन्ट व्यवसायी हमेशा उनको याद करेंगे। महासचिव सरदार करतार सिंह कोचर ने डॉ अनिल कुमार आजाद के निधन को एक बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि यह टेन्ट व्यवसाईयों के लिए यह बड़े दुख की घड़ी है। उन्होंने हिंदुस्तान के कोने-कोने से सभी टेंट व्यवसाययों को जोड़ने का काम किया । ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने सभी टेंट व्यवसाइयों को एकजुट होकर संस्था को मजबूत करने तथा डॉ अनिल कुमार आजाद के दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए कहा।

इस मौके पर ए आई टी डी डब्लू ओ के संरक्षक अमरजीत सिंह दुआ, अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री सरदार करतार सिंह कोचर, कोषाध्यक्ष प्रिंस रत्नानी, वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल , उत्तर प्रदेश टेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष ठकेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव नरेश रॉबिंसन, मध्य प्रदेश के महासचिव सरदार सतनाम सिंह होरा,राजकुमार गौतम अध्यक्ष राजस्थान, पंजाब से अध्यक्ष सुखपाल सिंह गिल, महामंत्री दिनेश कटारिया, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह राणा, दिल्ली फेडरेशन के अध्यक्ष विजेंद्र मान, फेडरेशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष दीपक मित्तल, कौशल, उपाध्यक्ष अजय गर्ग , चेयरमैन सूबे सिंह शास्त्री, महासचिव हर्ष खन्ना, लखनऊ से विनय कुमार , कृष्ण कुमार, जमुना पार अध्यक्ष रामनाथ चड्ढा, संयुक्त सचिव सुरेंद्र यादव, मुकेश कुमार, लोकेश वत्स, मनीष कुमार महासचिव , आकर से परिमल जी , जीतू पटेल , शिव शंकर, अनिल कुमार, रविंदर बजाज, चरणजीत बत्रा, मुकेश सिंह, नाथूपुरा अध्यक्ष, निशांत गुप्ता ,अमित कुमार ,नरेश राणा, दिल्ली टेंट हाउस से राजेश शर्मा विजय पोपली सहित बड़ी संख्या में टेंट व्यवसायी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!